Kutri Development Network
Effective from SEP Month, 2017
NDN is the monthly contribution network to build a Glorious Kutri together! We, monthly contribute a part of our earning for development of our village.
- कुटरी डेवलपमेंट नेटवर्क के सदस्य गाँव के विकास के लिए हर माह अपनी स्वेच्छा से अपनी कमाई का एक भाग आर्थिक योगदान करते हैं।
- राशी न्यूनतम हो ताकि सदस्य बिना किसी भार के हर महीने योगदान कर पायें।
- दान राशी प्राप्त करने की जिम्मेदारी केवल कोष विभाग के सदस्य कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष और सहायक कोषाध्यक्ष की है।
- संगठन को दिए गए हर आर्थिक योगदान की रसीद लेना आवश्यक है, ताकि साल के अंत में ऑडिट में कोई असुविधा न हो, मुहर व् हस्ताक्षर के साथ रसीद देने का अधिकार केवल कोष विभाग के सदस्य कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष और सहायक कोषाध्यक्ष को है।
- यदि कोई सदस्य सुविधा के कारण किसी अन्य सदस्य को आर्थिक योगदान की राशी दे रहे हैं तो वो कोष विभाग के किसी भी एक सदस्य की सहमती से कर सकते हैं, इस स्थिति में कोष विभाग के उक्त सदस्य द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ रसीद योगदान कर्ता को देना आवश्यक है।
- किसी अन्य तरीके से दिया हुआ योगदान मान्य नहीं होगा।
- कोषाध्यक्ष / सह कोषाध्यक्ष / सहायक कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित रसीद प्राप्त किये बिना योगदान देना मान्य नहीं होगा।
- आप अपनी सुविधानुसार संगठन के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है या कैश / चेक के रूप में दे सकते हैं।
कुटरी सेवक संघ ऑफिसियल बैंक अकाउंट
SBI – करंट अकाउंट
शाखा : वारिसलीगंज, बिहार
Account Name :
Account Number :
IFSC Code :
Kutri PAN :
कुटरी सेवक संघ, इनकम टैक्स के “12A सर्टिफिकेट” और “80G सर्टिफिकेट” प्राप्ति के लिए भी कार्यरत हैं, 12A सर्टिफिकेट और 80G सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद संगठन को दी गयी कोई भी दान राशी करमुक्त हो जाएगी (Donation Amount would be exempted from tax)
कुटरी डेवलपमेंट नेटवर्क से जुड़ने के लिए आप कोष विभाग से संपर्क कर सकते हैं।